
थाना अलापुर क्षेत्र दो बाईक सवारों की बाइक पेड़ से टकराई हादसा देर रात का बताया जा रहा है हादसे दो बाइक सवारों की हुई मौत उसहैत थाना क्षेत्र गांव रिजौला का निवासी विकास(32) पुत्र बाबूराम मोहरसिंह पुत्र रतिराम भटटे पर काम करते अपना काम निपटा वापस अपने गांव रिजौला जा रहे थे तभी तभी अनियंत्रित होकर बाइक पेड़ से बाइक टकराई दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई दोनों के शव घटनास्थल पर रातभर पड़े सुबह पुलिस को गांव वालो ने सूचना दी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है परिजनों को हादसा की सूचना दे दी गई है
परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे हादसा थाना अलापुर के पास ढका बताया जा रहा है परिवार वालों हत्या की आशांका जताई