जिला बदायूं में लोधी सेना संगठन ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी बदायूं माध्यम से दिया ज्ञापन
बरेली मंडल ब्यूरो चीफ पंडित मोनू मिश्रा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में लोधी समाज के लोगों ने लखीमपुर खीरी जिले में अराजकता और अमानवीयता के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने बताया है कि प्रशासनिक अधिकारी भी इन अराजक तत्वों के दबाव में काम करने को मजबूर हैं।
ज्ञापन में दो विशेष घटनाओं का उल्लेख किया गया है:
1. एक अपाहिज युवती की झोपड़ी को एसडीएम की उपस्थिति में जला दिया गया, बिना किसी कानूनी प्रक्रिया का पालन किए।
2. एक युवक संजय लोधी की हत्या कर दी गई और उसके चाचा के साथ मारपीट की गई, जिसमें उनके प्राइवेट पार्ट में फोड़े का डंडा डाला गया।
इन घटनाओं के मद्देनज़र, लोधी समाज सेवा नायक (लोधी सेना) राष्ट्रीय संगठन ने निम्नलिखित मांगें की हैं:
1. *कानून व्यवस्था की मजबूती*: जनपद में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने और अराजक तत्वों के आतंक को समाप्त करने की मांग।
2. *सीबीआई जांच*: घटनाओं की जांच सीबीआई द्वारा कराने और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग।
3. *पीड़ितों को न्याय*: पीड़ितों के मुकदमों की सुनवाई फास्ट-ट्रैक कोर्ट में करने और उन्हें मुआवजा देने की मांग।
ज्ञापन में लोधी सेना जिला अध्यक्ष धर्मपाल लोधी द्वारा यह भी कहा गया है कि यदि 30 दिनों के भीतर संतोषजनक कार्रवाई नहीं की जाती है, तो लोधी समाज बड़े आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएगा। इस दौरान जिला महामंत्री गजराज सिंह लोधी जिला मंत्री विनोद कुमार लोधी तहसील संयोजक लालाराम लोधी ब्लॉक अध्यक्ष जगत धर्मेंद्र लोधी ब्लॉक मंत्री जगत शिवम लोधी विधानसभा अध्यक्ष शेखूपुर महेश लोधी जिला सचिव नंदकिशोर लोधी ग्राम अध्यक्ष बमनी लाल सिंह लोधी जितेंद्र कुमार लोधी पंकज कुमार लोधी आदि लोग मौजूद थे