कुंभ पर बयान से मचा बवाल: भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर के खिलाफ मुकदमे की मांग।
बदायूं : भीम आर्मी चीफ सांसद चन्द्र शेखर द्वारा कुंभ में पाप धोने बाले बयान को लेकर हिन्दू संगठन आक्रोशित हो उठे हैं बदायूं में सांसद चन्द्र शेखर रावण के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गयी है बयान के हिन्दू संगठन का आरोप है सांसद चन्द्र शेखर ने सनातन धर्म का अपमान किया है. बदायूं में भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर आजाद के बयान को लेकर नाराज हिन्दू वादी संगठनों ने मुकद्दमा दर्ज कराने को तहरीर दी है साथ ही उनके द्वारा कुंभ को लेकर दिए गए बयान की सीडी भी पुलिस को सौंपी गयी है. शिव तांडव संस्था के अध्यक्ष राहुल त्रिवेदी अलापुर थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है उनका कहना है भीम आर्मी चीफ सांसद चन्द्र शेखर रावण ने कुंभ को लेकर जो बयान दिया था.उससे सनातन धर्म का अपमान हुआ है उन्होने सौ करोड हिन्दूओ की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है.आपको बता दें चन्द्र शेखर रावण ने कुंभ को लेकर कहां था की कुंभ वह लोग जाते हैं जिन्होने पाप किये होते हैं जिससे हिन्दू संगठन आक्रोशित हो गए संगठन ने सांसद के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है.